टिहरी बांध दुनिया का सबसे लम्बा बांध है | जिसे बनाने में टिहरी के 42 गाँव इसमें समाये व् हजारो लोग को अपनी पितृभूमि से बिछड़ना पड़ा | उन्हें सलाम जिन्होंने यह बलिदान देकर राज्य व् देश के हजारों घर रोशन किये | आज भले हई यह पर्यटकों के लिए स्वर्ग जैंसा नजारा हो लेकिन उन लोगो को आज भी झील में अपना घर नजर आता है जिन्होंने यह बलिदान दिया था|
- Vimal Rawat
(click to see all photos by Vimal Rawat)