देवताल उत्तरकाशी जनपद स्थित दायरा बुग्याल से 3 कि।मी कि दूरी पर स्थित जंगली बुरांस रोड़ोड़ेंड्रोन कंपेनुलेटम के झाड़ी जैसे पेड़ों से घिरा सरोवर है कहते हैं यहाँ कभी परियाँ आकार देवताल में स्नान किया करती थी, कुंती पुत्र पांडवों के अज्ञातवास के समय का यह सरोवर स्वयं में अद्भुद है। इसमे वर्ष भर पानी रहता है जो आज तक नहीं सूखा ॥ अद्भुद है उत्तराखंड और अद्भुद है यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता ॥
- Sanjayuttarkashi
(click to see all photos by Sanjayuttarkashi)