पंच केदार में से एक तृतीय केदार तुंगनाथ, रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है गोपेश्वर- गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता से लगभग ०३ किमी की चढ़ाई पर स्थित यह मन्दिर पंच केदार में सबसे सुगम है .इस मन्दिर में भगवान शिव के तुंग (बाहु)की पूजा होती है.मक्कू गावं के मैठाणी ब्राह्मण मन्दिर में पूजा के दायित्व का निर्वहन करते हैं.
- Pradeep K S Bisht
(click to see all photos by Pradeep K S Bisht)